जाइलो कार में बैठ साइबर ठगी करते तीन गिरफ्तार

कतरीसराय। स्थानीय थाना क्षेत्र के बजराचक व बादी मोड़ के बीच तीन साइबर ठगों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। तीनों सड़क किनारे जाइलो कार खड़ी किए थे और उसी में बैठ मोबाइल के जरिए ग्राहकों से ऑनलाइन शापिग में बम्पर आफर का झांसा देकर ठगी कर रहे थे। ठगों की पहचान दीपनगर थाना क्षेत्र के तुंगी गांव निवासी शंभूनाथ सिंह के पुत्र निर्भय कुमार उर्फ श्याम, नवादा जिला के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के पार्वती गांव निवासी अजय कुमार के पुत्र मनीष कुमार तथा नवादा जिला के ही कादिरगंज थाना क्षेत्र के नजरडीहा गांव निवासी चंदेश्वर मिस्त्री के पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई है। इन तीनों के पास से छोटे-बड़े 5 मोबाइल, हजारों ग्राहकों के नाम व पते, मोबाइल नम्बर व 84 पन्नों में दर्ज ईमेल आईडी जब्त की गई है। युवक जिस लाल रंग की डीएल 12 जेड 0814 नंबर की जाइलो कार में बैठे थे। उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। वाहन के कागजात खंगाले जा रहे हैं। सभी आरोपियों पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।


थानाध्यक्ष अमरीश कुमार सिंह ने बताया कि सड़क किनारे खड़ी जाइलो कार में बैठे युवकों की संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली थी। इस आधार पर वे पुलिस टीम के साथ पहुंचे और कार को घेरकर तलाशी ली। मामला साइबर ठगी का निकला।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार