अतिक्रमण के कारण सड़कें हुई सकरी, लोग परेशान

संवाद सूत्र, हवेली खड़गपुर(मुंगेर) : खड़गपुर नगर क्षेत्र में सड़क पर अतिक्रमण के कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खड़गपुर नगर क्षेत्र में जगह-जगह अतिक्रमण अब लाइलाज बीमारी बन गई है। अतिक्रमण हटाने के नाम प्रशासन उदासीनता बनी हुई है। आए दिन राहगीरों के अलावे स्थाई दुकानदारों से अतिक्रमणकारियों से तु-तु मै-मै और हाथापायी की नौबत भी आ जाती है। कई बार इसकी शिकायत नगरवासियों ने एसडीओ समेत नगर पंचायत पदाधिकारी से पूर्व में की, लेकिन इस समस्या का हल के बजाय पदाधिकारी चैन की नींद सोए हुए है। खडगपुर नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य मार्गो को अतिक्रमणकारियों से मुक्त नही कराया जा सका। हाल ही के दिनों में अनुमंडल प्रशासन द्वारा सब्जी विक्रेताओं के लिए नगर के गौशाला के पीछे पड़ी खाली जमीन में सब्जी मार्केट लगाने का निर्देश दिया गया था। निर्देश के बाद सब्जी व ठेला दुकानदार अपनी फुटपाथ की दुकान कुछ दिन लगाए भी थे। लेकिन मामला ठंडा पडते ही पुन: स्थिति जस के तस बन गई है। पिछले सप्ताह अनुमंडल कार्यालय में व्यवसायी व जनप्रतिनिधीयों की बैठक में अतिक्रमण का भी मुद्दा उठाया गया था। जिस पर पदाधिकारियों ने जल्द ही समस्याओं का निराकरण किए जाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई अतिक्रमण के विरूद्ध नही हुई। नगरवासियों द्वारा मुख्य बाजार को अतिक्रमणकारियों के चुंगल से मुक्त कराने की मांग अनुमंडल पदाधिकारी से की गई। ताकि राहगीरों को परेशानियों को सामना न करना पड़े।

पैक्स गोदाम गोशाला में तब्दील यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार