सांसद कई परियोजना का आज करेंगे शिलान्यास व उदघाटन

दरभंगा। सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि वे 15 सितंबर को दरभंगा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न परियोजना का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। हालांकि यह कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से होगा। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के कार्य कुशलता में भारतीय रेलवे का का सर्वांगीण विकास हुआ है। मोदी सरकार रेलवे का तेज गति से आधुनिकीकरण एवं नवीनीकरण कर रही है। जिससे लोगों को अच्छी से अच्छी सुविधा मिल रही है। 135 करोड़ की लागत से दरभंगा-थलवारा रेलखंड के दोहरीकरण, लहेरियासराय स्टेशन पर 6 करोड़ की लागत से बने नए भवन, वेटिग हॉल तथा हाई लेवल प्लेटफार्म संख्या 1 एवं 2, थलवारा स्टेशन पर 5 करोड़ की लागत से बने नए स्टेशन भवन, वेटिग हॉल तथा हाई लेवल प्लेटफॉर्म, 2 करोड़ की लागत से लहेरियासराय माल गोदाम में नया वार्फ एरिया का लोकार्पण होगा। उन्होंने कहा कि इन यात्री सुविधा को ले प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को दरभंगा वासियों व मिथिलावासियों के तरफ से आभार व बधाई देते है। मोदी सरकार ने मिथिला के केंद्र दरभंगा में एयरपोर्ट, एम्स, आरओबी, रेल दोहरीकरण व विद्युतीकरण, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, आईटी पार्क सहित कई जनकल्याकारी योजनाओं और अन्य केंद्र सरकार की परियोजना की दी है। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में इन सभी परियोजनाओं का लाभ लोगों को मिलेगा। -----------------

ट्रक की ठोकर से स्कार्पियो सवार की मौत, एक गंभीर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार