केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन का शोक संवेदना

पूर्णिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह जी के निधन से सांसद संतोष कुशवाहा स्तब्ध एवं मर्माहत हैं। सांसद ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनका निधन बिहार की राजनीति के लिए अपूर्णीय क्षति है। बिहार ने आज जमीनी स्तर के नेता को खो दिया है। वे काफी अनुभवी और विलक्षण प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे। राजनीतिक जीवन में बेदाग रहने वाले प्रखर समाजवादी नेता थे। साइंस ग्रेजुएट और गणित में मास्टर डिग्री प्राप्त करने के बाद प्रोफेसर की नौकरी से राजनीति के क्षेत्र में आए। सीतामढ़ी के बेलसंड से विधायक बनने से लेकर वैशाली लोकसभा से पांच बार सांसद रहे। केंद्र में ग्रामीण विकास विभाग केंद्रीय मंत्री रहे । ग्रामीण विकास मंत्री रहते हुए उन्होंने मनरेगा को लाने में अहम भूमिका निभाई। इस कानून के तहत ग्रामीणों को 100 दिन की न्यूनतम रोजगार गारंटी दी गई थी। इस काम के कारण ही ग्रामीणों क्षेत्रों से मजदूरी कमाने के लिए शहरों की ओर पलायन रुक सका। उनकी कमी बिहार की जनता हमेशा महसूस करेगी।उनके काम और व्यवहार की यादें हमें हमेशा प्रेरित करती रहेंगी।

निधन पर शोक यह भी पढ़ें
...................
व्यवसायी प्रकोष्ठ ने भी दी श्रद्धाजंलि
जागरण संवाददाता पूर्णिया : राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के दिल्ली एम्स में निधन हो जाने से राजद व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी अत्यंत आहत हैं। रविवार को अपने राजद कार्यकर्ताओं के साथ पटना पहुंच राजद कार्यालय में दिवंगत नेता रघुवंश प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि दे कर उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की। चौधरी एवं उनके साथ गए वैश्य महासभा के जिलाध्यक्ष प्रकाश जायसवाल प्रदेश महासचिव भरत भगत रामप्रेवेश पोदार राजद नगर प्रधान महासचिव अंजनी साह ने कहा कि हमने ऐसा नेता खोया जो कई बार सांसद,विधायक,केंद्रीय मंत्री रहकर भी आम आदमी के लिए आम आदमी बनकर जिया।जो समाज के सबसे पिछले तबके के लोगों के हक की आवाज थे। अपने सफल राजनीतिक जीवन का जिन्होंने कभी अभिमान नही किया।राजद के सबसे बड़े पहरेदार गरीबों की आवाज को हमने खो दिया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर शोक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार