एमएस कॉलेज स्टाफ काउंसिल की बैठक में लिए गए कई निर्णय

मोतिहारी। मुंशी सिंह महाविद्यालय के सभागार में सोमवार को स्टाफ काउंसिल (शिक्षक कर्मचारियों) की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. हरिनारायण ठाकुर ने की। इस अवसर पर विचार विमर्श के बाद कई निर्णय लिए गए। सबसे पहले विगत दिनों दिवंगत हुए देश के तीन महान विभूतियों पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, आर्य समाज के संत एवं बंधुआ मुक्ति आंदोलन के प्रवर्तक स्वामी अग्निवेश तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री और समाजवादी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में तय किया गया कि लॉकडाउन की अवधि में भी सभी विभाग से क्रमवार कम से कम एक शिक्षक की उपस्थिति महाविद्यालय में हो, ताकि इंटर से पीजी तक चल रहे नामांकन एवं परीक्षा प्रपत्र आदि के कागजातों का सत्यापन हो सके। ऑनलाइन शिक्षण पूर्ववत जारी रहेगा। वहीं, बेतिया राज से लीज पर ली गई महाविद्यालय की 46.07 एकड़ जमीन के हस्तांतरण की प्रक्रिया तेज करवाने पर भी बल दिया गया। इसके लिए उच्चाधिकारियों से मिलकर काम को आगे बढ़ाने की आवश्यकता व्यक्त की गई। साथ ही एक लीगल सेल का गठन भी किया गया, जिसमें डॉ. इकबाल हुसैन, एमएस लॉ कॉलेज के दो प्रोफ़ेसर एवं दो कर्मचारियों को नामित किया गया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. एसएनएस सहाय ने किया। विचार व्यक्त करनेवाले मुख्य वक्ताओं में अमित कश्यप, डॉ. मनीष कुमार, प्रो. नीतीश कुमार, प्रो. सनाउल्लाह, प्रो. अनिल धवन, हरेंद्र कुमार सिंह, सुधीर कुमार राव, मनोरंजन सिंह आदि शामिल हैं।

पूर्व विधायक के पुत्र समेत पांच की होगी जांच, कार्रवाई स्थगित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार