सोइवा पुल पर पलटा टेंपो, घर लौट रहे ड्राइवर की मौत

अस्थावां। रविवार की देर शाम सोइवा पुल के पास टेंपो पलटने से दबकर जख्मी ड्राइवर की मौत हो गई। मृतक नेपुरा गांव निवासी 25 वर्षीय शंकर कुमार था। वह दिन भर टेम्पो चलाकर शाम में बाजार से सब्जी खरीदकर घर लौट रहा था। इसी दौरान उसका टेम्पो अनियंत्रित होकर सोइवा पुल के पास पलट गया। आस-पास मौजूद लोगों ने बताया कि वह टेम्पो के नीचे दब गया था। जिसे नीचे से निकाला गया और तत्काल रेफरल अस्पताल अस्थावां पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने उसकी मरहम-पट्टी की और चिताजनक हालत को देखते हुए बिहारशरीफ रेफर कर दिया। परंतु उसने अस्थावां से बिहारशरीफ के रास्ते में ही दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मृतक शंकर मां- पिता का इकलौता पुत्र था। वह अपने पीछे पत्नी व दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है। संतोष ही घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। टेंपो चलाने से होने वाली कमाई से परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। उसकी अकाल मौत परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव वाले भी दुखी हैं।


...................
दो बाइक की टक्कर में भाई-बहन जख्मी
............
अस्थावां : सोमवार की सुबह मुस्तफापुर पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल भरवाकर निकलने के क्रम में विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार भाई-बहन गिरकर जख्मी हो गए। दूसरे बाइक सवार को भी चोट लगी है। भाई-बहन शेखपुरा जिला के मनोज कुमार एवं विमला कुमारी बताए जाते हैं। दोनों का इलाज अस्थावां अस्पताल में करवाया जा रहा है।
खुलेआम पीने से मना किया तो शराबियों ने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार