31 लाभुकों को सौंपी गई ऑटो की चाबी

मधेपुरा। सोमवार को बीएन मंडल स्टेडियम में मुख्यमंत्री परिवहन योजना के अंतर्गत वाहन मेला लगा कर 31 लाभुकों को ऑटो दिए गए।

जिला परिवहन पदाधिकारी गोपाल कुमार व मोटरयान निरीक्षक राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से लाभुकों को चाबी दी। दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए यह योजना चलाई जा रही है। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि इस योजना में चयनित लाभुकों को सरकार सब्सिडी के तौर पर अधिकतम एक लाख रुपया उपलब्ध कराती है। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में परिवहन व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के साथ-साथ रोजगार उत्पन्न करना है। मौके पर परिवहन विभाग के रूपेश कुमार, अभिषेक कुमार, पियाजियो व अतुल कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बदमाशों ने जदयू प्रखंड अध्यक्ष के भाई सहित तीन को मारी गोली, दो की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार