16 सितंबर से होगा दस्त नियंत्रण का पखवाड़ा

जहानाबाद

बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक सेवाएं मुहैया करायी जा रही है।. इस दिशा में बच्चों में डायरिया प्रबंधन के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। साथ ही कृमि दूर करने के लिए एल्बेंडाजोल की दवा दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की इस कवायद के तहत जिले में 16 सितम्बर से दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का आगा•ा होगा।. यह अभियान 29 सितंबर तक चलेगा।. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा बीके सिन्हा ने बताया कि आशा कार्यकर्ता दवा साथ लेकर घर-घर का दौरा करेंगी।. दवाओं में ओआरएस का पैकेट और एल्बेंडाजोल की गोली शामिल होगी।. आशा अपने सामने बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाएंगी।. घर में मौजूद बच्चों की संख्या के अनुसार ओआरएस का पैकेट दिया जाएगा.। पांच साल की उम्र तक के बच्चों को मिलेगी दवा: जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि एल्बेंडाजोल एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को खिलाया जाएगा।. एक से दो वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली देनी है जबकि दो से 19 वर्ष तक के बच्चों को एक गोली देनी है.। आशा को अपने सामने ही यह दवा देनी है।. ओआरएस का पैकेट शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को प्रति बच्चा एक पैकेट देना है.। लोगों को यह बताया जाना है कि ये दवा दस्त होने पर ही देना है।. घर में किसी बच्चे को डायरिया हो गया है तो लोग अपने पोषक क्षेत्र की आशा से संपर्क कर ओआरएस प्राप्त कर सकते हैं।. अभियान के दौरान दो से छह माह तक के बच्चे को जिक की आधी गोली जबकि छह माह से अधिक उम्र व पांच वर्ष तक के बच्चे को एक गोली दी जानी है.।
हिन्दी दिवस पर सम्मानित किए गए कवि एवं साहित्यकार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार