15 अक्टूबर तक नदियों के जल स्तर पर रखें नजर : डीएम

बेगूसराय। जिले में संभावित बाढ़ सहित अन्य योजनाओं की स्थिति की समीक्षा सोमवार को डीएम अरविद कुमार वर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से की। समीक्षा के दौरान डीएम ने संभावित बाढ़ की तैयारी, हर घर नल का जल, ग्रामीण टोला सड़क संपर्क योजना, जल जीवन हरियाली अभियान आदि के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जिले की सभी नदियों के जल स्तर पर 15 अक्टूबर तक नजर रखने का निर्देश दिया। साथ ही सभी बांधों की सुरक्षा पर भी ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि 15 अक्ब्टूबर तक नदियों का जल स्तर बढ़ने की संभावना रहती है। हर घर नल का जल योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने जमीन सहित अन्य किसी तरह की आ रही तकनीकी चुनौतियों को तत्काल निष्पादित करने का निर्देश दिया। तेघड़ा, बखरी, बरौनी, बलिया, साहेबपुर कमाल प्रखंड के सीओ एवं पीएचईडी के कनीय अभियंता को संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण कर मामले को सुलझाने का निर्देश दिया। ग्रामीण टोला सड़क संपर्क योजना के क्रियान्वयन के लिए जमीन उपलब्ध नहीं होने पर लीज नीति पर काम करने का निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिया। शाम्हो प्रखंड की इस तरह की समस्या का समाधान रैयत से सहमति प्राप्त कर करने का निर्देश भी दिया। जमीन अनुपलब्धता के कारण सड़क निर्माण नहीं होने के मंसूरचक के तीन, बछवाड़ा के दो, चेरिया बरियारपुर के दो तथा डंडारी प्रखंड के एक मामले के समाधान के लिए सीओ को रैयत से सहमति प्राप्त करने तथा छह सदस्यीय समिति से जांच कराकर जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश भी दिया। जल जीवन हरियाली अभियान के तहत अतिक्रमित 2 तालाब व पोखरों को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश भी दिया। बैठक के दौरान सभी एसडीओ, सीओ आदि मौजूद थे।

नगड़ी चौर में डूबने से किशोर की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार