सूबे में सबसे कम कोरोना संक्रमण दर शिवहर में

शिवहर । बेशक, सूबे में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है, लेकिन शिवहर जिले में कोरोना संक्रमण का दर सबसे कम है। सूबे में कोरोना संक्रमण दर सबसे कम होने के मामले में शिवहर पहले पायदान पर है। शिवहर जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी प्रयासों के चलते यहां नियमित रूप से लगातार कैंप का आयोजन कर कोरोना की जांच भी की जा रही है। जबकि, जिला प्रशासन द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। मास्क की अनिवार्यता और शारीरिक दूरी पालन कराने के प्रशासन के प्रयासों के कारण ही शिवहर में कोरोना संक्रमण पर लगाम लगा है। डीपीएम पंकज कुमार मिश्रा के अनुसार अबतक जिले में 65 हजार सैंपल की जांच कराई गई है। कुल 944 एक्टिव केस मिले। इनमें 843 स्वस्थ्य हो चुके है। वर्तमान में महज 100 एक्टिव केस रह गया है। जिनकी चिकित्सा जारी है। सभी पीएचसी में जांच व इलाज की व्यवस्था की गई है। डीपीएम ने बताया कि गांव-गांव तक तथा सार्वजनिक स्थलों पर कैंप का आयोजन कर कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए जा रहे है। वहीं जांच की जा रही है। लोगों को बचाव के तरीकों की जानकारी दी जा रही है। यहीं वजह हैं कि शिवहर में संक्रमण पर लगाम लगा है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में वार्ड स्तर पर कैंप का आयोजन कर कोरोना जांच की व्यवस्था की जा रही है। बताया कि कोरोना से बचाव के जन जागरूकता भी जरूरी है।

धनकौल में डायवर्सन ध्वस्त, शिवहर-सीतामढ़ी-हाईवे पर आवागमन ठप यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार