पूर्व विधायक के पुत्र समेत पांच की होगी जांच, कार्रवाई स्थगित

मोतिहारी। एसपी नवीनचंद्र झा ने पीपराकोठी थाना क्षेत्र के सलेमपुर मठ के पास सुनील सिंह की हत्या के मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त पूर्व विधायक महेश्वर सिंह के पुत्र वरूण कुमार सिंह उर्फ अरूण सिंह सहित पांच आरोपितों के खिलाफ एक बार फिर से जांच करने का आदेश दिया है। जांच पूरी होने तक उनके खिलाफ कार्रवाई स्थगित करने का आदेश दिया गया है। एसपी नवीनचन्द्र झा ने बताया कि अप्राथमिकी अभियुक्तों से मृतक का पूर्व से विवाद चल रहा था। एसपी ने कहा है कि रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज से मामले की जांच करें व बदमाशों को चिह्नित कर कार्रवाई करे। यहां बता दें कि 20 दिसम्बर 2019 को हरसिद्धि थाना क्षेत्र के सरिसवा निवासी सुनील सिंह की गोली मार हत्या कर दी गई थी। सुनील की पत्नी ने तुरकौलिया थाना के पुलवाघाट निवासी मृत्युंजय सिंह उर्फ छोटू सिंह, उसकी पत्नी निशा देवी, छतौनी निवासी नरेश पांडेय, सुधीर शर्मा व पवन शर्मा को आरोपित किया। इसमें उसने इन लोगों पर पांच लाख की राशि हड़पने के लिए सुनील को बुला हत्या करने का आरोप लगाया था। एसपी ने इन सात पर केस को सत्य पाते हुए गिरफ्तारी का आदेश दिया है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार