आशा को दी गई कोरोना से जंग की ट्रेनिंग

फोटो- 01 संवाद सूत्र, बिदुपुर :

स्वच्छ बिदुपुर, कोरोना मुक्त बिदुपुर के संकल्प के साथ आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में प्रखंड कार्यालय परिसर में कोविड-19 पर जनजागरुकता अभियान को सफल बनाने को लेकर आशा को प्रशिक्षण दिया गया। इसका उद्घाटन बीडीओ प्रशांत कुमार, सीओ लाला प्रमोद श्रीवास्तव एवं पीएचसी के प्रभारी डॉ. संजय दास ने संयुक्त रूप से किया।
बीडीओ ने इस तरह की ट्रेनिग को सकारात्मक और अनिवार्य बताया। उन्होंने आशा से कहा कि इस ट्रेनिग से जो भी सीखकर जाएं उसके बारे में लोगों को सही तरीके से बताएं ताकि ग्रामीण कोरोना वायरस के खतरे को सही तरीके से समझ सकें। कोरोना हारेगा और भारत जितेगा। सीओ ने आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत को इस तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया। प्रभारी डॉ. दास ने कोविड 19 को खतरनाक एवं जानलेवा बताया। संस्था के मास्टर ट्रेनर संतोष कुमार पांडेय, प्रखंड समन्वयक जितेश कुमार, नरेंद्र सिंह एवं आकृति ने भी प्रशिक्षण शिविर को संबोधित किया।
साफ पार्टी ने महाराष्ट्र के सीएम का पुतला दहन किया यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार