सहरसा स्टेशन में जलाए गए एक लाख 60 हजार के पुराने टिकट

सहरसा। पूर्व-मध्य रेलखंड के अंतर्गत सहरसा स्टेशन पर पुराने बचे टिकट को जलाया गया। कई वर्षो से सहरसा में पड़े लगभग एक लाख 60 हजार के पुराने रेल टिकट को समस्तीपुर के एसीएम पीआरपी सिंह की देखरेख में मंगलवार को जलाया गया।

जानकारी के मुताबिक, वाणिज्य विभाग के अधिकारी की मौजूदगी में विभिन्न स्टेशनों के लिए पुराने टिकट को आग लगाकर नष्ट कर दिया गया। विदित हो कि कम्प्यूटरीकृत टिकट से पहले कूट पर प्रकाशित टिकट ही यात्रा के लिए जारी किए जाते थे। उसी पुराने बचे टिकट को जलाया गया।
इस दौरान एसीएम ने सहरसा स्टेशन पर वाणिज्य विभाग का लेखा जोखा लिया और सहरसा से सरायगढ़- राघोपुर तक स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ही उन्होंने बताया कि सहरसा से राघोपुर, सरायगढ़- आसनपुर कुपहा रेलखंड के उद्घाटन की संभावित तिथि 18 सितंबर है जिसकी तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि इस रेलखंड में हर स्टेशन पर टिकट काउंटर काम करने लगेगा। साथ ही रेलवे हॉल्ट पर भी यात्रियों को टिकट की सुविधा मिलेगी।
शराब के साथ एक गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार