प्रशिक्षण में महिला शिक्षकों को सिखाए गए ईवीएम के गुर

भोजपुर । विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर प्रखंड स्तरीय जीरो लेवल प्रशिक्षण के अंतिम दिन महिला शिक्षकों को चुनावी जानकारियां, ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया गया। पांच दिनों तक चले प्रशिक्षण शिविर में आशा,न्याय सचिव, न्यायमित्र एएनएम, शिक्षकों,बैंक कर्मचारियों सहित कई विभाग के कर्मियों को चुनाव से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। प्रशिक्षण का आयोजन उदवंतनगर बाजार स्थित राम जानकी उच्च विद्यालय में किया जा रहा है। प्रशिक्षण हाल में प्रवेश के पहले सभी प्रशिक्षुओं को कोरोना जांच कराना अनिवार्य था। शिक्षण के दौरान सोसल डिस्टेंसिग का पूर्णतया पालन करने की जानकारी दी जा रही है। मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार ने बताया कि प्रशिक्षुओं को ईवीएम,वीवीपैट, चुनाव संबंधित कागजात भरने तथा अन्य कई जानकारियां दी गई। बीडीओ घर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत जीरो लेवल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है जिसमें सभी विभागों के कर्मचारी रोस्टर वार प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षक के रूप में संतोष कुमार,नीतीश कुमार,ददन चौधरी,सुनिल कुमार सिंह, रामाकांत राय,सुनील प्रसाद, मीनाक्षी कुमारी,संगीता कुमारी, शिवकुमार, अनिरूद्घ कुमार सिंह,हरीश कुमार,बबीता कुमारी,उषा रानी, वृदानन्द प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे।

बुजुर्गों की सोहबत से होती है इमान की हिफाजत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार