दिव्यांग बच्चों के बीच सहायक उपकरण का किया गया वितरण

सिवान । महादेवा स्थित शिक्षा विभाग के सर्व शिक्षा सभागार में मंगलवार को डीईओ मोतिउर रहमान व डीपीओ अवधेश कुमार के द्वारा दिव्यांग बच्चों के बीच सहायक उपकरण का वितरण किया गया। इस मौके पर डीईओ ने बच्चों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि इन बच्चों को शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों के सहयोग व मार्गदर्शन की आवश्यकता है। इन बच्चों में प्रतिभाएं छिपी होती हैं। जब सहयोग मिलेगा तो निश्चित रूप से निखार आएगी। इस दौरान श्रवण यंत्र पाने वाले बच्चों में सदर प्रखंड की अनामिका कुमारी, करिश्मा कुमारी, दीपक कुमार, गुड़िया कुमारी, गोल्डी कुमारी व कृत्रिम यंत्र पाने वालों में दरौंदा प्रखंड के आदर्श कुमार, ज्योति कुमारी, अरमान अली, आंदर के गोलू कुमार, शम्मा कुमारी, अंजलि कुमारी शामिल रहीं। सहायक उपकरण पाने के बाद बच्चों में काफी खुशी देखी गई। विशेष शिक्षकों द्वारा बच्चों के अभिभावकों को सहायक उपकरणों की देख भाल एवं रख रखाव से संबंधित जानकारी दी गई। मौके पर समावेशी शिक्षा समन्वय मनोज कुमार, अजीत कुमार गुप्ता, रश्मि रंजन, कुमारी सीमा, प्रमोद कुमार, कुमारी सत्यभामा, सुशील कुमार, अरविद कुमार सहित प्रखंड साधन सेवी व संसाधन शिक्षक, पुनर्वास विशेषज्ञ उपस्थित थे।

केंद्र व राज्य सरकार जन कल्याणी योजनाओं पर हुई चर्चा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार