मास्क पहनने के लिए लोगों को जागरूक होने की है जरूरत

सहरसा। मास्क पहनिए, काम पर चलिए, मास्क को बनाकर अपनी ढाल, बिहार जीतेगा हर हाल आदि नारों के साथ लोगों को जागरूक करने के लिए सोमवार को डीएम कौशल ने समाहरणालय परिसर से छह जागरूकता रथ को झंडी दिखाकर विदा किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति चिताजनक है। अभी कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 462 है जिनमें से लगभग 350 नगरीय क्षेत्र में हैं। कहा कि संक्रमण से बचने का सबसे प्रभावी उपाय मास्क का उपयोग करना और शारीरिक दूरी को मेनटेन करना है। इसी उद्देश्य से आमलोगों को जागरूक करने एवं यह बताने की जरूरत है कि मास्क पहनना क्यों जरूरी है। यह जागरूकता वाहन नगर के विभिन्न वार्डों में जाकर लोगों को जागरूक करेगा। कहा कि हालांकि मास्क नहीं पहनने पर दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है, परंतु आमलोगों को इसके लिए जागरूक करना बेहद जरूरी है। इस वाहन के माध्यम से आमलोगों को मास्क पहनने, शारीरिक दूरी का पालन करने के साथ- साथ कोरोना वायरस की जांच ईलाज के संबंध में भी जानकारी दिया जाएगा। मौके पर डीपीआरओ दिलीप कुमार देव व अन्य लोग मौजूद रहे।

विदेशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार