स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता जरूरी

सुपौल। राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना के तहत मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। परामर्श केंद्र 95 पर कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीपीओ सुलेखा कुमारी कर रही थी।

पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वस्थ जीवन के लिए साफ-सफाई और पोषक आहार से संबंधित बातों की जानकारी दी गई। सीडीपीओ ने कहा कि पोषण माह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्वस्थ जीवन और स्वच्छता को जीवन में उतारने के लिए सजग करना है। कहा कि पोषक आहार आवश्यक है। वहीं संक्रमण से बचने के लिए साफ सफाई भी जरूरी है। गंदगी से ही संक्रमण का प्रकोप फैलता है। जो स्वस्थ जीवन के लिए घातक साबित होता है। केन्द्र पर आने वाले बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का हिस्सा बनाने के लिए उन्हें भोजन पूर्व और बाद में साबुन से हाथ धोने को अवश्य प्रेरित करें। गंदे हाथों से खाना खाने पर ही कई तरह के कीटाणु शरीर में प्रवेश कर बीमारियों को पैदा कर देते हैं। इन बातों की जानकारी दे बच्चों को सजग करना है। तभी हम स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं। अभी कई तरह की योजनाएं आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से चलाई जा रही है। खासकर पोषण माह में रूटीन अनुसार कार्यक्रम आयोजित कर जागरूकता लाने का कार्य किया जा रहा है। मौके पर केयर इंडिया के चन्दन कुमार, पर्यवेक्षिका कुमारी किरण, प्रगति आनंद, चित्रकला देवी, उषादेवी, पुनीता कुमारी, कोरेशां खातुन, महजबी कौशर, रूखसाना खातुन, नीलम कुमारी, दुलारी कुमारी, सईदा खातुन, कंचन कुमारी समेत सेविका-सहायिका उपस्थित थी।
घर-घर में शौचालय, बाजार में खुले का सहारा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार