मोहनियां प्रखंड के दसौती गांव में खुलेगा अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय

जागरण संवाददाता, भभुआ : मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण योजना के अंतर्गत कैमूर जिले के मोहनियां प्रखंड के दसौती गांव में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसके लिए 3.62 एकड़ जमीन का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है। जबकि सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार आवासीय विद्यालय के संचालन के लिए चार एकड़ जमीन आवश्यक है। विद्यालय में वर्ग छह से 12 वीं तक की पढ़ाई कराई जाएगी।

इस संबंध में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सत्येंद्र त्रिपाठी ने बताया कि कैमूर जिले में अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय को प्रारंभ किया जाना है। इसके लिए जिला मुख्यालय व अनुमंडल मुख्यालय पर ही विद्यालय का संचालन किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि मोहनियां प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दसौती गांव में 3.62 एकड़ जमीन चिह्नित कर प्रस्ताव सरकार को विभाग द्वारा भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय परिसर में बच्चों के पठन-पाठन के लिए विद्यालय भवन के साथ उनके रहने के लिए छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। साथ ही खेल मैदान शिक्षकों के रहने के लिए आवास की भी व्यवस्था विद्यालय परिसर में ही होगी। विद्यालय में वर्ग छह से लेकर 12 वीं तक की शिक्षा बच्चों को दी जाएगी। जिले में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के संचालन होने से अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। मिली जानकारी के अनुसार जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा अन्य विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों के रहने के लिए अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास की सुविधा प्रदान की जा रही है। अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास में ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले बच्चे जो जिला मुख्यालय पर विद्यालय व महाविद्यालयों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं उन्हें रहने की सुविधा प्रदान की जा रही है।
नप व पुलिस की टीम ने सब्जी विक्रेताओं को सड़क से हटाया यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार