पूर्व मंत्री के निधन पर पर शोकसभा का आयोजन

औरंगाबाद : गोह प्रखंड के बाबू वीर कुंवर सिंह सामाजिक सेवा संस्थान के द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री व दिग्गज नेता रघुवंश प्रसाद के निधन पर मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, रघुवंश सिंह, अजय सिंह, बैजनाथ सिंह, संजय सिंह, अरुण सिंह, बब्लू सिंह, चंदन सिंह, उदय सिंह, मुन्ना बाबु, राजू विद्यार्थी, साजन, जयंत सिंह, सुरेश यादव, संजय यादव भी शामिल रहे। वहीं बारूण प्रखंड राजद कार्यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह की असामयिक निधन पर शोक सभा के आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व राजद प्रखंड अध्यक्ष अनिल टाईगर किया। शोक सभा में उपस्थित नेताओ ने कहा कि देश, समाज व राजनीति में अचानक अपूरणीय क्षति हुई है। इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष अनिल टाइगर, प्रखंड सचिव बीरबल यादव, मिथिलेश कुमार, छोटन पांडेय, श्रवण यादव, राजद मजदूर संघ अध्यक्ष भीम प्रसाद, लल्लू सिंह, गोपाल सिंह,अरविद सिंह, पुकार ठाकुर, महीप ठाकुर, अरविद चंद्रवंशी सहित ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया। वहीं जिला कांग्रेस कमिटी व अनुग्रह स्मारक समिति के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। मौके पर सभी ने कहा कि राजनीति के एक युग का अंत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविद कुमार सिंह एवं संचालन प्रवक्ता रामविलास सिंह ने किया। कहा कि डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह ने देश के विकास एवं भारतीय राजनीति को दिशा दी है। इस मौके पर श्याम बिहारी सिंह, अनुज कुमार सिंह, सुजीत कुमार सिंह, संतन सिंह, ज्वाला प्रसाद सिंह, उदय पासवान सहित उपस्थित रहे। वहीं अंबा के नवीनगर रोड स्थित राजद कार्यालय में मंगलवार को पूर्व मंत्री डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह का असामयिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने की। इस मौके पर वरीय नेता नंद कुमार सिंह यादव, पूर्व प्रमुख सह पूर्व राजद्रोह प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, प्रो. अरुण कुमार सिंह, पूर्व मुखिया विनोद कुमार सिंह, कृष्णा यादव, सुरेश पासवान, राजकुमार यादव, जगनारायण यादव, समसुद्दीन अंसारी, संजय यादव, पप्पू यादव, गुड्डू पासवान सहित उपस्थित रहे।

18 की तुलना में अधिक हैं 80 साल के वोटर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार