गिफ्ट का प्रलोभन दे साइबर अपराधी ने एक लाख 9 हजार उड़ाया

समस्तीपुर। साइबर अपराधियों द्वारा लगातार विभिन्न प्रकार का झांसा और प्रलोभन देकर खाताधारियों की छोटी से बड़ी रकम तक उड़ाने का मामला निरंतर सामने आ रहा है। मंगलवार को भी थाना के एरौत निवासी एक युवक को 9871 रुपया का प्रलोभन देकर उसके खाता से 1 लाख 8 हजार 871 उड़ा लिया गया। इस संबंध में खाताधारक गांव के रघुवंश प्रसाद सिंह द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में सेंट्रल बैंक एरौत में अपना बचत खाता होना बताया है। मंगलवार को दोपहर में किसी अमित कुमार नामक व्यक्ति का फोन आया। उसने पे फोन का इस्तेमाल करने से 9871 रुपया का गिफ्ट मिलने का प्रलोभन दिया। बता गया कि परिवार के एक युवक द्वारा एटीएम का इस्तेमाल करने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी द्वारा पूछे गए सभी प्रश्न का युवक द्वारा जवाब दिया जाता रहा और पहले किश्त के रूप में 9871 रुपया ही खाता से निकलना बताया। जब तक अपराधी युवक को अपनी बात में बहला कर रखा तब तक खाता से पूरी की पूरी रकम गायब कर दी गई।

फीस बढोतरी को ले बीएड के छात्रों ने की तालाबंदी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार