18 की तुलना में अधिक हैं 80 साल के वोटर

-- चुनाव --

आयु वर्ग -- मतदाताओं की संख्या
- 18 से 19 - 30,733
- 80 से 90 - 34,071
- 20 से 29 - 4,03,630
- 30 से 39 - 4,43,182
औरंगाबाद : बिहार के चितौरगढ़ कहे जाने वाला औरंगाबाद में 18 साल के नए वोटरों की तुलना में 80 सालों के वरिष्ठ नागरिकों का वोट अधिक है। नए वोटर कतार लगाकर पहली बार ईवीएम का दीदार करेंगे तो 80 साल के वरीय मतदाता घर बैठे बैलेट पेपर से मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव आयोग बुजुर्गो के लिए पोस्टल बैलेट घर पर भेजने की व्यवस्था पहली बार कर रहा है।

औरंगाबाद के छह विधानसभा क्षेत्रों में इस बार 17 लाख 84 हजार 983 मतदाता वोट करेंगे। पहली बार ईवीएम का दीदार करने वाले युवा वोटरों की संख्या महज 30733 है। इससे कहीं अधिक 80 सालों से अधिक आयु के मतदाता हैं। 80 से 90 वर्षो के बीच के करीब 34071 वोटर हैं। इस बार इन्हें बूथों पर जाना नहीं पड़ेगा। निर्वाचन आयोग कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सर्विस वोटर के तर्ज पर घर-घर पोस्टल बैलेट भेजने का प्रबंध कर रहा है।
जिले में एक अधिक बार मतदान करने वाले 20 से 29 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 4 लाख 3 हजार 630 है। जबकि 30 से 39 साल के बीच वाले वोटर करीब 4 लाख 43 हजार 182 हैं।
-- उम्र की शतक वाले वोटर --
औरंगाबाद में 100 साल पूरे करने वाले वोटर भी हैं। ऐसे मतदाताओं की संख्या मतदाता सूची के अनुसार सौ साल से अधिक उम्र के सबसे अधिक मतदाता नबीनगर विधानसभा क्षेत्र में 108 है। गोह में 45 है। औरंगाबाद विस क्षेत्र में शतक पूरा करने वाले 45 मतदाता हैं। रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में 80 हैं। औरंगाबाद में 35 मतदाता शामिल हैं।
- विस क्षेत्र - नए वोटर
गोह - 6012
औरंगाबाद - 5717
रफीगंज - 5447
कुटुंबा - 4765
ओबरा - 4505
नबीनगर - 4287
-----------------
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार