पंचायती के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, कई घायल

फोटो- 06

संवाद सूत्र, लालगंज : रिखर पंचायत के कलेशर गांव में दो बच्चों के विवाद को सुलझाने को लेकर हो रही पंचायत के दौरान जमकर मारपीट हो गई। इसमें करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। उनमें मामूली घायल 11 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल छह लोगों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी प्रभारी डॉ. शशिभूषण प्रसाद ने बताया कि दो बच्चों के बीच मारपीट को लेकर पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत के दौरान ही दोनो पक्षों में किसी बात को लेकर झड़प होने लगी। मारपीट में रामप्रगास राय, योगेंद्र राय, शिवजी राय, रौशन राय, विमला देवी, फुला देवी, गीतांजली कुमारी को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं वैशाली पीएचसी में उमेश राय, बलिद्र राय, सुरेश राय, सुरेंद्र राय, मनोज कुमार, गीता देवी की स्थिति गंभीर देख उन्हें हाजीपुर रेफर कर दिया गया। रूना देवी, दुलारी देवी, पूनम देवी एवं निखिल कुमार को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना की जानकारी मिली है। फर्दबयान आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रंगोली बना कर चलाया मतदाता जागरूकता अभियान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार