पीएफएमएस के माध्यम से होगा भुगतान

सुपौल। पंचायत सरकार भवन पिपराही के सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन सोमवार को किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए प्रखंड परियोजना प्रबंधक प्रशांत कुमार ने बताया कि अब पंचायतों में मुखिया किसी भी योजना में चेक काट नहीं पाएंगे। काम और भुगतान की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए सरकार ने ऑनलाइन व्यवस्था लागू की है। मुखिया को पीएफएमएस के माध्यम से भुगतान करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में पंचायतों में सरकारी योजनाओं में काम होने पर मुखिया संबंधित एजेंसियों को चेक से राशि का भुगतान करते थे। इसकी मॉनिटरिग जिला और मुख्यालय स्तर पर नियमित रूप से नहीं हो पाती थी। जरूरत पड़ने पर पंचायतों में खर्च की गई राशि का विवरण और योजनाओं की जानकारी लेनी पड़ती थी। अब पीएफएमएस के माध्यम से राशि का भुगतान करने पर जिला और मुख्यालय स्तर के लोगों को पता चल जाएगा कि किस योजना के तहत राशि का भुगतान किया गया है। पंचायतों के खाते में बची राशि की भी समय-समय पर जानकारी मिलती रहेगी। बताया कि ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत ग्राम सभा में संबंधित विभागों द्वारा जरूरतों का सर्वे कराया जाता है। उसके बाद ग्राम सभा आयोजित कर प्राथमिकता के आधार पर योजना को पारित किया जाता है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों को दी जाने वाली 15वीं वित्त आयोग की राशि का खर्च पीएफएमएस के माध्यम से किया जाएगा। मौके पर प्रखंड कार्यपालक सहायक अजीत कुमार, लवली कुमारी, राहुल कुमार, सावित्री कुमारी, दुर्गा दत्त तिवारी आदि उपस्थित थे।

चुनौतियों को अवसर में बदलना कोसी के लोगों की है खासियत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार