चिकित्सकों की फीस वृद्धि के खिलाफ भूख हड़ताल

मुंगेर । निजी चिकित्सकों द्वारा की गई बेतहाशा फीस वृद्धि और नगर निगम टैक्स में हुई वृद्धि के विरोध में समाजसेवी कृष्णा मंडल ने मंगलवार को डॉ. राजेंद्र प्रसाद चौक पर एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे। देर संध्या समाजसेवी संजीव मंडल, लाल मोहन गुप्ता, अजीत कुमार, रोबिन केशरी ने जूस पिलाकर कृष्णा मंडल का भूख हड़ताल समाप्त कराया। इस अवसर पर कृष्णा मंडल ने कहा कि कोरोना काल में मुंगेर के निजी चिकित्सकों ने अपनी फीस में अत्यधिक वृद्धि कर दी है। इस कारण गरीब मरीज अपना इलाज कराने में खुद को लाचार महसूस कर रहे हैं। स्थिति यह है कि कोई चिकित्सक मरीज से एक हजार रुपये फीस ले रहा है, तो कोई 12 सौ रुपये। चिकित्सक मरीजों की सेवा करने के बदले उनका शोषण कर रहे हैं। वहीं, मरीजों की जांच में भी कमीशन का खेल चल रहा है। इसके विरोध में कई महीने से आवाज उठाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर मैंने भूख हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया। मुंगेर नगर निगम को जनता होल्डिग टैक्स देती है। अब सफाई और घर घर कूड़ा उठाव के नाम पर राशि वसूल की जा रही है। शव के दाह संस्कार करने गए लोगों से भी अवैध वसूली की जाती है। इन सवालों को लेकर मेरा संघर्ष जारी रहेगा।

विधायक ने किया भूमि पूजन, विद्यालय भवन का होगा निर्माण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार