सिलाई सीखकर महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर

मदनपुर (औरंगाबाद) : मदनपुर महाविद्यालय में मंगलवार को जी/153 बटालियन सीआरपीएफ के सौजन्य से नागरिक सहायता कार्यक्रम के तहत चल रहे 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। द्वितीय कमान अधिकारी प्रेम कुमार ने 15 प्रशिणार्थियों को सिलाई मशीन के आवश्यक समान किट प्रदान किया। साथ ही एक प्रशिणार्थी को सिलाई मशीन दी गई। इसके अलावा सभी प्रशिणार्थियों को छह-छह सौ रुपये नकद राशि दी गई। द्वितीय कमान अघिकारी ने कहा कि अतिसंवेदनशील नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्र के महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर यह सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। ताकि वे बाल बच्चे व परिवार के साथ रहकर अमन चैन की खुशहाल जीवन यापन कर सकें। इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य स्वरोजगार के माध्यम से भूलें भटके गरीब परिवार को समाज के मुख्यधारा से जोड़ना है। नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्र की महिलाएं सिलाई मशीन सीखकर अपने आप पड़ोस की महिलाओं को भी हुनर सिखाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद कर सकती हैं। अपनी जीविकोपार्जन भी घर में रहकर कर सकती हैं। कहा कि इसके अलावा सीआरपीएफ द्वारा मुख्यधारा से भटके युवकों को कंप्यूटर एवं टूव्हीलर मोटर मैकेनिक प्रशिक्षण सहित कई प्रकार के योजनाओं चलाकर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करती रहती है। इसी कड़ी में मदनपुर प्रखंड के अतिसंवेदनशील गांव से कुल 15 युवतियों एवं महिलाओं को 30 दिवसीय सिलाई मशीन प्रशिक्षण कराया जा रहा है। बता दें कि उक्त कार्यक्रम का आयोजन जीभीएच गिरि पुलिस महानिरीक्षक बिहार सेक्टर एवं संजय कुमार सिंह पुलिस उपनिरीक्षक पटना के मार्गदर्शन के आलोक में कमांडेंट सौरभ कुमार चौधरी के नेतृत्व में सूदुरवर्तीय नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों के गरीब महिलाओं के लिए नागरिक सहायता कार्यक्रम के तहत सिलाई मशीन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कराया गया है।

18 की तुलना में अधिक हैं 80 साल के वोटर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार