रंगोली बना कर चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

संवाद सूत्र, गोरौल : विधानसभा चुनाव को लेकर संकुल संसाधन केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोदीपुर में मतदाता जागरुकता के लिए रंगोली बनाई गई। उमवि लोदीपुर, राजखंड, चैनपुर, लक्ष्मीनारायणपुर सहित संकुल के अन्य विद्यालयों पर मतदाता देवो भव, वोट फॉर वैशाली, पहले मतदान फिर जलपान, चुनाव है लोकतंत्र की शान, वोट देकर करो इसका सम्मान, वोट हमारा है अनमोल कभी न लेंगे इसका मोल जैसे स्लोगनों से सजी रंगोली मतदान के महत्व को प्रदर्शित कर रही थी। शिक्षिकाओं की इस गतिविधि को विद्यालय पोषक क्षेत्र के अभिभावक निहार भी रहे थे। बीईओ दिनेश प्रसाद सिंह व बीआरपी स्वीप प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में संकुल समन्यवयक अशोक के संचालन में प्रधानाध्यापक कुमार नवल, संतोष कुमार, कमलेश्वर प्रसाद साहू, आनंद कुमारी के साथ शिक्षिका रिकू कुमारी देवी, वंदना श्रीवास्तव, अनिता कुमारी, गौरी श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, राजकुमार राम, सुनील ठाकुर, मनोज कुमार सहित अन्य शिक्षको ने मतदाता जागरूकता अभियान में सहभागिता दी।


मालूम हो कि कोविड -19 के कारण विद्यालय बच्चो के लिए बंद है। ऐसी स्थिति में डीईओ के नेतृत्व में प्रखंड के शिक्षकों ने खुद स्वीप कार्यक्रम को गोरौल प्रखंड में गतिशील करने का निर्णय किया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार