समाजवादी विचारधारा के थे लक्ष्मण प्रसाद : जगदानंद सिंह

संवाद सूत्र, नुआंव: प्रखंड के गर्रा गांव निवासी स्व. लक्ष्मण प्रसाद के श्राद्ध कर्म में बुधवार को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया। इस कार्यक्रम में राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि लक्ष्मण प्रसाद नुआंव के विकास तथा वंचित समाज को मुख्य धारा में जोड़ कर उनके उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे। वे समाजवादी विचारधारा के थे। समाज के हित के लिए किए गए उनके योगदान को कभी भूलाया नहीं जा सकता। इस दौरान उपस्थित लोगों ने स्व. लक्ष्मण प्रसाद के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। बता दें कि स्वॅ. लक्ष्मण प्रसाद संयुक्त प्रखंड रामगढ़ व नुआंव के पूर्व प्रमुख व बीस सूत्री के अध्यक्ष भी थे। वे राजद प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री जगदानंद सिंह के काफी करीबी माने जाते थे। इस मौके पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष शाहनवाज खां, प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव हारून अंसारी, जिलाध्यक्ष अकलू राम, अरुण कुमार राय, जोखन कुशवाहा, निर्मल यादव, शिवम राय, असजद अंसारी, आफताब आलम, प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र खरवार, जय प्रकाश यादव, उत्तम खरवार, राशिद अहमद,अवध बिहारी यादव, झेगठ सिंह, मिश्री यादव, लाल बहादुर राम, बेचन लाल श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर शिवमुनि प्रसाद सहित अन्य शामिल रहे।

कोरोना जांच कराने से दूर भाग रहे ग्रामीण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार