कोरोना जांच कराने से दूर भाग रहे ग्रामीण

संसू, भगवानपुर: देश में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। सरकार के निर्देश पर अधिक से अधिक लोगों की कोरोना जांच का लक्ष्य रखा गया है। इसको लेकर प्रखंड, जिला सहित राज्य स्तर पर भी कोरोना की जांच की जा रही है। लेकिन प्रखंड स्वास्थ्य विभाग की टीम जिस गांव में कोरोना जांच करने जाती है वहां के लोग जांच कराने से दूर भाग रहे हैं। कुछ गांवों में तो ग्रामीणों के स्वास्थ्य विभाग से उलझने की सूचना भी मिल रही है। इससे स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी काफी परेशानी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि कोरोना जांच के लिए जब गांव में टीम जाती है तो गांव के लोग पहले तो स्वास्थ्य विभाग की टीम का सहयोग नहीं करते। उन्हें कोरोना जांच के लिए समझाने पर कुछ समझने को तैयार नहीं होते बल्कि टीम से उलझ जाते हैं। जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना जांच के लिए सुदूरवर्ती गांवों तक पहुंच रही है। लेकिन ग्रामीण जांच कराने को तैयार नहीं हो रहे। इससे भगवानपुर प्रखंड में कोरोना जांच की गति नहीं बढ़ पा रही है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार