मातमपुर्सी में पहुंचे जिले के समाजसेवी

जासं, भभुआ: बीते दिन मंगलवार को चैनपुर थाना क्षेत्र के लोहरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से राजेंद्र बिद के इकलौते पुत्र की मौत हो गई थी। इसकी जानकारी होने पर बुधवार को जिले के युवा समाजसेवी सह चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी नीरज पांडेय मातमपुर्सी में पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिजनों से मिल कर उन्हें ढांढस बंधाते हुए हरसंभव मदद करने की बात कही। उन्होंने परिजनों को अपने पास से आर्थिक सहयोग भी किया। इसके अलावा समाजसेवी निमिया टाड ,लेदरी, पडरी पतलोइया, पहड़िया गांव पहुंच कर आकाशीय बिजली गिरने से जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों से मिले और गहरा दुख जताया। बता दें कि मंगलवार को जिले में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई थी। इसमें चैनपुर थाना क्षेत्र के लोहरा, चांद थाना क्षेत्र के सहबाजपुर व लेदरी गांव के एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। प्रतिदिन हो रहे मौसम में बदलाव व बारिश के दौरान गिर रही आकाशीय बिजली से ग्रामीणों में भय व्याप्त है।

कोरोना जांच कराने से दूर भाग रहे ग्रामीण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार