डीलर ने लगाया रंगदारी मांगने का आरोप

जमुई। लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत मगही गांव के जन वितरण प्रणाली विक्रेता हेमन यादव ने कुख्यात संजय यादव सहित अन्य के खिलाफ एक लाख की रंगदारी के लिए मारपीट का आरोप लगाया है। डीलर की पत्नी भुलिया देवी ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर कहा है कि खाद्यान्न एवं केरोसिन वितरण के दौरान गांव के ही संजय यादव उर्फ तपेश्वर यादव घर पर आकर एक लाख रंगदारी नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी है। उन्होंने बताया कि 14 सितंबर की सुबह पति हेमन यादव एवं पुत्र पंकज कुमार उपभोक्ताओं को अनाज वितरण कर रहे थे। उसी समय संजय यादव, प्रमोद यादव, त्रिलोकी यादव, सुफल यादव, मिटू कुमार सहित 10-15 अज्ञात अपराधी हथियार से लैस होकर उनके घर आ धमके तथा पति और पुत्र के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। इस दौरान जबरन दुकान बंद करा दिया और कहा कि जब तक एक लाख रुपया रंगदारी नहीं देते तब तक दुकान चलाने नहीं दिया जाएगा। इस मामले में लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष को भी आवेदन दिया गया लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हालांकि इस पूरे मामले में हकीकत जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा लेकिन एक सप्ताह पूर्व ही मगही गांव के तकरीबन तीन दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं ने अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर अनुमंडल पदाधिकारी प्रतिभा रानी से खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी।

कल आएंगे एड्स विभाग के सहायक निदेशक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार