जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2000 के पार

शेखपुरा । बुधवार को जिला में कोरोना पॉ•िाटिव की संख्या दो हजार के आंकड़े के पार हो गई। इसमें से 1849 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। बुधवार को जिले में तेरह संक्रमित मिले। इनमें से एंटीजन जांच में सबसे अधिक 10 नए पॉ•िाटिव केस मिले हैं। संक्रमितों में बैंक तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मी भी शामिल हैं।

नए संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 2017 हो गई है। इसमें एसबीआइ के कृषि विकास शाखा के मैनेजर तथा उनकी पत्नी के साथ इसी बैंक का एक अन्य कर्मचारी भी शामिल है। अरियरी में एक स्वास्थ्यकर्मी के पॉ•िाटिव मिलने की सूचना है। बुधवार को शेखपुरा में 10, बरबीघा में एक तथा शेखोपुरसराय में दो पॉ•िाटिव मिले हैं। बुधवार को 27 पुराने रोगी स्वस्थ होकर घर चले गए। जिला में एक्टिव केस की संख्या अब 169 है। इसमें अधिकांश लोग अपने घरों में रहकर इलाज करा रहे हैं। लीड बैंक अधिकारी ने बताया एसबीआइ की कृषि विकास शाखा में दो कर्मी के पॉ•िाटिव होने के बाद बैंक को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। ब तक जिला में ढाई दर्जन से अधिक बैंककर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार