बैद्यनाथ बालिका विद्यालय में पांचवें दिन प्रशिक्षण जारी

मुंगेर । विधानसभा चुनाव को लेकर मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण बैद्यनाथ बालिका उच्च विद्यालय में पांचवे दिन भी जारी रहा। मुख्य गेट के अंदर प्रवेश करते ही प्रशिक्षण में भाग लेने आए कर्मियों का साबुन से हाथ धुलवाया जा रहा था। साथ ही थर्मल स्कैनर द्वारा सभी प्रतिभागियों की जांच की गई। मास्टर ट्रेनर्स इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि प्रतिभागी अलग अलग बैठे, डिस्टेंस का पालन करें। बुधवार को बैंक कर्मी ,बीमा कर्मी एवं डाकघर के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण दो पालियों में सुबह 10 से एक बजे एवं शाम के दो से पांच बजे तक हुआ । कुल 400 प्रतिभागियों को ट्रेनिग दी गई। प्रशिक्षक के रूप में नवनीत विमल, शिदेव प्रसाद यादव, नवीन कुमार, विवेकानंद कुमार, भारती, प्रगति, पल्लवी, संत कुमार, संजय कुमार, राजेश कुमार सिंह, डॉ. आलोक कुमार आदि मौजूद थे।

एसडीओ ने बैठक में मतदाताओं को जागरूक करने के दिए निर्देश यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार