शॉट सर्किट से घर में लगी आग, नकदी सहित दो लाख के समान जलकर राख

पूर्णिया। खाता बाजार स्थित एक घर में बिजली शॉट सर्किट से आग लग गई। जिस में नकदी सहित दो लाख के समान जलकर राख में तब्दील हो गया। बताया गया कि करीब साढ़े ग्यारह बजे दोपहर को बुधनी देवी के घर से आग की लपटें निकलते हुए स्थानीय लोगों ने देखा। जिस वक्त पीड़िता के घर में आग लगी उस वक्त उसके घर पर दो बच्चे थे। आग की लपटें को देख बच्चों ने हल्ला किया लेकिन बच्चों के आवाज को जब तक लोग सुनते तब तक आग की लपटें ऊपर उठने लगी। स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। अगलगी के समय घर पर कोई बड़े सदस्य नहीं होने के कारण घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़िता के पुत्र अवधेश कुमार ने बताया कि घर में 20 हजार नकदी सहित बैटरी, पलंग, कपड़े, कागजात व बर्तन सहित अन्य सभी जरूरत के समान राख में तब्दील हो गया। मौके पर जलालगढ़ थाना को खबर मिली तो मिनी अग्निशामक वाहन भी पहुंची। पीड़िता के घर रालोसपा के प्रखंड अध्यक्ष परमानंद मंडल पहुंचकर ढांढस बंधाया इस बाबत अंचलाधिकारी को सूचना भी उनके द्वारा दी गई। बताया गया कि सही समय पर आग पर काबू पाया गया नहीं तो घनी बस्ती वाले इस बाजार में बड़ी नुकसान हो सकती थी। आग लगने का कारण बिजली शॉर्ट सर्किट बताया गया।

समाज के तानों से तंग आकार पति ने फरहाना की कर दी थी हत्या यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार