कोरोना काल में बढ़ी ऑक्सीजन सिलिंडर की खपत

खगड़िया। कोरोना काल में जिले में ऑक्सीजन सिलिंडर (जीवन रक्षक) की मांग बढ़ी है। अनलॉक की प्रक्रिया के साथ जिले में अब सभी निजी अस्पताल भी खुल गए हैं। वैसे खगड़िया जिले के निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज की व्यवस्था नहीं है। इसके बावजूद निजी अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की खपत है। बात सदर अस्पताल की करें तो सदर अस्पताल में 10 लीटर वाले 20 व 46 लीटर वाले 20 ऑक्सीजन सिलिंडर की खपत होती है।

अस्पताल प्रबंधक शशिकांत ने बताया कि कोरोना काल में सौ से अधिक अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत अब तक हुई है। इसके अलावा अन्य पीएचसी व सीएचसी मिलाकर 125 सिलेंडर की खपत है। मार्च- अप्रैल में लगभग सभी निजी अस्पताल बंद रहे। सभी अस्पताल खुले रहने के बाद एक हजार से अधिक सिलेंडर की खपत सामान्य दिनों में होती है। बेगूसराय व भागलपुर से होती है ऑक्सीजन की आपूर्ति
ठनका से महिला की मौत यह भी पढ़ें
जिले में आक्सीजन की आपूर्ति बेगूसराय व भागलपुर के विभिन्न एजेंसियों से होती है। बेगूसराय के शिवम गैस एजेंसी के संचालक के अनुसार कोरोना काल में ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग बढ़ी है। कोरोना के काल के बाद से अब तक लगभग दो हजार के करीब अतिरिक्त सिलेंडर की बिक्री हो रही है। जबकि कई अन्य एजेंसियां भी हैं। मूल्य में भी हुई वृद्धि
आक्सीजन गैस सिलेंडर के मूल्य में वृद्धि हुई है। पूर्व में 10 लीटर वाला 85 से 90 रुपये तक और 46 लीटर वाला 350 के करीब में मिलता था। जो बढ़कर क्रमश: 90-95 और 350- 400 हुआ। शिवम गैस के संचालक शिवम के अनुसार अक्टूबर से छोटे सिलेंडर में 30 और बड़े सिलेंडर पर 50 रुपये तक वृद्धि की संभावना है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार