वीवो वाय 20 सीरीज का न्यू रैम वर्जन हुआ लॉन्च, कीमत जानिए

लेटेस्ट स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने दमदार स्मार्टफोन वीवो वाय 20 का नया रैम वर्जन भारतीय बाजार में 6.51 इंच का halo iview एचडी डिस्प्ले, Snapdragon 460 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वर्जन, 13एमपी कैमरा, 5000 एमएएच की बैटरी 18 वाॅट फास्ट चार्जिंग जैसे दमदार फीचर्स के साथ उतारा गया है। आइए इस स्मार्टफोन के और भी फीचर्स व कीमत जानिए।

वीवो वाय 20 स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम कार्ड वीवो वाय 20 स्मार्टफोन में 6.51 इंच के Halo iView एचडी प्लस डिस्प्ले रिजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल के साथ दिया गया है। इसका आसपेक्ट रेश्यो 20:9 है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित FuntouchOS साफ्टवेयर पर काम करता है, जो क्वाॅलकाम स्नेपड्रेगन 460 प्रोसेसर को सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वर्जन में आता है 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वर्जन नया लाॅन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा व कनेक्टिविटी
वीवो वाय 20 स्मार्टफोन में तीन रियल कैमरा जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेंगापिक्सल, दुसरा 2 मेंगापिक्सल मैक्रो लेंस, व तीसरा बोकेह लेंस शामिल है जो वॉयस कंट्रोल, स्लो मोशन रिकॉर्डिंग, सुपर मैक्रो, सुपर नाइट मोड और एआई फेस ब्यूटी जैसे फीचर के साथ आता है। वीडियो कालिंग और सेल्फी के लिए इसमें 8 मेंगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स का सपोर्ट शामिल है।
बैटरी व कीमत
वीवो वाय 20 में जान डालने के लिए 5,000 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है जो 18 वाॅट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करतीं हैं। यह स्मार्टफोन Purist ब्लू और Obsidian ब्लैक कलर वर्जन में आता है, जिसके न्यू लाॅन्च हुए 6 जीबी रैम वर्जन की कीमत 13,990 रुपए है। इस स्मार्टफोन को कुछ ही दिन पहले भारतीय बाजार में उतारा गया था जिसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वर्जन की कीमत 12,990 रूपए तय की गई थी। न्यू रैम वर्जन की बिक्री रिटेल स्टोर्स, Vivo India के ई-स्टोर, आफलाइन व आनलाइन वेबसाइट पर 24 सितंबर से की जाएगी।
दोस्तों पोस्ट को लाइक, शेयर एवं सब्सक्राइब करें।

अन्य समाचार