Realme C11 की दोपहर 12 बजे से सेल शुरू, 7499 रुपये की कीमत में मिलते हैं कई शानदार फीचर्स

Realme C11 का इंतजार कर रहे यूजर्स इसे दोबारा खरीद सकते हैं। कंपनी की तरफ से कल दोपहर 12 बजे से ही इसकी सेल शुरू कर दी गई है। इस स्मार्टफोन को रीयलमी ने इसी साल जुलाई महीने में लॉन्च किया था। इसमें वॉटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच के साथ 5,000mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है। इसके अलावा इसमें यूजर्स को रिवर्स चार्जिंग का भी विकल्प मिलता है। भारतीय बाजार में Realme C11 का सीधा और कड़ा मुकाबला Redmi 9 और Samsung Galaxy M01 से है। 

Realme C11: स्पेसिफिकेशन
Realme C11 में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 720x1600 पिक्सल है। परफॉर्मेंस की बात करें तो इस स्मार्टफोन में पावर के लिए मीडियाटेक हीलियो G35 दिया गया है जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है।
फोन में डुअल सिम सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI पर काम करता है।
Realme C11: कैमरा
Realme C11 में फोटोग्राफी के लिए रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके रियर में f/2.2 अपर्चर का 13 मेगापिक्सल सेंसर और f/2.2 अपर्चर का 2 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ पोट्रेट, ब्यूटी और टाइम लैप्स और स्लो मोशन जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
Realme C11: बैटरी और स्टोरेज
फोन में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यूजर्स इसकी स्टोरेज को मेमोरी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इसमें मेमोरी कार्ड के लिए अलग से एक स्लॉट दिया गया है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें 4G, VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है।
Realme C11 में 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यानी आप इस स्मार्टफोन से दूसरा फोन भी चार्ज कर सकते हैं।
Realme C11: कीमत
इस फोन की कीमत 7,499 रुपये है। यह फोन आपको सिर्फ एक ही वेरियंट 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज में मिलेगा। फोन को रीच ग्रीन और रीच ग्रे कलर वेरियंट में खरीदा जा सकता है।

अन्य समाचार