Realme Narzo 20 Pro के फीचर्स लीक, मिलेगा 48MP कैमरा और 65W चार्जिंग

पॉप्युलर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी भारत में 21 सितंबर को नई Narzo 20 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने जा रही है। सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन Narzo 20A, Narzo 20, और Narzo 20 Pro लाए जा रहे हैं। हालांकि लॉन्चिंग से पहले ही इन तीनों में सबसे पावरफुल फोन नार्ज़ो 20 प्रो के स्पेसिफिकेशंस सामने आ गए हैं। मशहूर टिप्स्टर मुकुश शर्मा ने फोन के सभी फीचर्स जारी कर दिए हैं।

डिस्प्ले और प्रोसेसर-
रिपोर्ट के मानें तो रियलमी नार्ज़ो 20 . स्मार्टफोन में .6.5 . इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा ., .जिसका रिफ्रेश रेट .90Hz .और रेजॉलूशन .1080 x 2400 . पिक्सल होगा।
 स्मार्टफोन में 90.5 प्रतिशत का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिल सकता है। इसमें 6 जीबी और 8 जीबी की रैम के साथ 64 जीबी और 128 जीबी की स्टोरेज का विक्लप दिया जा सकता है। फोन मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर के साथ आ सकता है।
कैमरा कैसा होगा-
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, f/2.3 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइट लेंस, f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस दिया जाएगा। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिल सकता है। फोन अनलॉक करने के लिए इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।
पढ़े: रियलमी भारत में लांच कर रहा है स्मार्टवॉच और TV, ये है डिटेल्स
बैटरी और चार्जिंग:
स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 65वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करेगी। फोन की लंबाई 162.3 एमएम, चौड़ाई 75.4 एमएम और मोटाई 9.4 एमएम होगी, वहीं इसका वजन 191 ग्राम का होगा। इसकी कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। फोन दो कलर वेरियंट ब्लैक और वाइट में आ सकता है।
इस फोन की कीमत कितनी हो सकती है, इस पर आपकी क्या राय है l 

अन्य समाचार