सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम व फेसबुक पर लोगों को हुई यह बड़ी कठिनाई

सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम व फेसबुक पर गुरुवार रात को कुछ देर के लिए ठप रहे. लोगों को लॉग इन करने में कठिनाई हुई. यूजर्स को फोटो वीडियो व खबर फीड लोड करने में कठिनाई का सामना करना पड़ा.

वहीं हिंदुस्तान समेत दुनियाभर के यूजर्स को एंड्रॉयड व आईओएस पर इंस्टाग्राम व फेसबुक दोनों का उपयोग करने में कठिनाई हुई. वो इन प्लेटफॉर्म पर रिफ्रेश नहीं कर पा रहे थे. साथ ही न तो संदेश भेज पा रहे थे न ही फोटो साझा कर पा रहे थे. डाउनडेक्टर के अनुसार, यह तकनीकी गड़बड़ करीब रात 11 बजे हुई. यह एक साइट है जो तमाम आउटेज को ट्रैक करती है. कई यूजर्स ने ट्विटर पर सोशल साइटों की दिक्कतों के बारे में लिखा, साथ ही हैशटैग #instagramdown व #facebookdown का उपयोग करते हुए फेसबुक व इंस्टाग्राम के ठप हो जाने से अपनी समस्याओं के बारे में लिखा.वहीं ट्विटर पर कई यूजर्स अपनी आपत्ति दर्ज करा रहे थे. एक यूजर्स ने लिखा कि उन्हें फेसबुक पर फोटो अपलोड करने में देरी हो रही है व वह फेसबुक लाइव पर एरर आ रहा है. कुछ इंस्टाग्राम के यूजर्स ने लिखा कि न्यूज फीड को रिफ्रेश करने में बहुत देर तक कुछ नहीं आ रहा है.

अन्य समाचार