WhatsApp यूजर्स के लिए जल्द ला रहा हैं WhatsApp Web पर Fingerprint security feature

डेस्कटॉप पर WhatsApp को यूज करने वाले यूजर्स के लिए अच्छी खबर हैं। WhatsApp के एंड्रॉयड और आईओएस पर लॉक करने वाला फीचर अब यहां भी मिल रहा है। हालांकि इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है। अभी ये फ़ाइनल बिल्ड में नहीं आया है। WABetainfo की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि WhatsApp डेस्कटॉप में भी फिंगरप्रिंट लॉक दिया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक़ ये फ़ीचर WhatsApp के एंड्रॉयड वर्जन 2.20.200.10 में दिया गया है। इसके तहत WhatsApp Web को फिंगरप्रिंट से अनलॉक किया जा सकता है। ये फ़ीचर फ़िलहाल डेवेलमेंट फ़ेज़ में है और इसे कंपनी आने वाले समय में फ़ीचर के तौर पर जारी कर सकती है।

ऐसे काम करेगा ये फ़ीचर?
वॉट्सऐप वेब के लिए QR कोड स्कैन करेंगे तो आपको मोबाइल में ही फ़िंगरप्रिंट स्कैन करना होगा यानी इस फ़ीचर के आने के बाद डायरेक्ट QR कोड स्कैन करते ही वॉट्सऐप वेब नहीं खुलेगा, बल्कि आपको इसके लिए फ़ोन में ही फ़िंगरप्रिंट स्कैन करना होगा।
ये फीचर वॉट्सऐप वेब की सिक्योरिटी के लिए फ़ायदेमंद हो सकता है। क्योंकि कई बार वॉट्सऐप वेब की ख़ामियों की वजह से वॉट्सऐप हाईजैक हो जाता है।

अन्य समाचार