आरटीपीएस कर्मी से लूटकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश

औरंगाबाद। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जीटी रोड कनबेहरी के पास से 12 जुलाई 2020 को आरटीपीएस कर्मी अभिषेक कुमार से लैपटॉप, मोबाइल एवं नगदी दस हजार लूट लेने की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस कांड में शामिल लुटेरों के नए गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन लुटेरों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लुटेरों में बारुण थाना क्षेत्र के बनकट गांव निवासी युगेश सिंह का पुत्र राहुल कुमार, बिनोद यादव का पुत्र आनंद मोहन एवं चंदरबिगहा निवासी धर्मेंद्र सिंह का पुत्र गोल्डन कुमार शामिल हैं। लुटेरों के पास से पुलिस ने आरटीपीएस कर्मी से लूटी गई लैपटॉप, मोबाइल बरामद किया गया है। घटना में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

मानसिक व शारीरिक विकास के लिए संतुलित भोजन जरूरी : डीडीसी यह भी पढ़ें
एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि आरटीपीएस कर्मी से लूटपाट की घटना के बाद अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। कांड का वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत इस मामले में राहुल की संलिप्ता का पता चला और उसे पकड़कर जब पूछताछ की गई तब घटना का राज खुला। राहुल के बयान पर गोल्डन एवं आनंद मोहन को गिरफ्तार किया गया। सभी की गिरफ्तारी लुटेरों के घर से की गई। एसडीपीओ ने बताया कि इस कांड का पर्दाफाश करने में थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने काफी मेहनत किया है। कांड का पर्दाफाश करने में शामिल थानाध्यक्ष के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी को पुरस्कृत करने के लिए एसपी के पास लिखा जाएगा। बताया गया कि छापामारी दल में थानाध्यक्ष के अलावा माली थाना के दारोगा रमेश कुमार, बारुण के प्रभारी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार शामिल हैं। बताया गया कि आरटीपीएस कर्मी देव मेन रोड का निवासी है। जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह इंटर कॉलेज से कोरोना की ड्यूटी कर बाइक से घर देव जा रहा था कि बाइक सवार लुटरों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार