LG Q31 लॉन्च, दो रियर कैमरे हैं इसमें

ख़ास बातें

LG Q31 को लॉन्च कर दिया गया है। दक्षिण कोरियाई कंपनी LG ने अपने इस स्मार्टफोन को घरेलू मार्केट में उतारा है। पहली नज़र में यह हैंडसेट बीते महीने अमेरिका में पेश किए गए LG K31 के काफी मेल खाता है। एलजी क्यू31 में हीलियो पी22 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिए गए हैं। फोन में डुअल कैमरा सेटअप है, यहां पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। फोन में गूगल असिस्टेंट के लिए अलग से बटन दिया गया है। मजबूती के लिए इसे MIL-STD 810G सर्टिफिकेशन मिला है।  LG Q31 price, saleनए एलजी क्यू31 की कीमत KRW 2,09,000 (करीब 13,200 रुपये) है। यह दाम 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इसका एक मात्र मेटालिक सिल्वर वेरिएंट लॉन्च किया गया है। फिलहाल, इसे भारत लाए जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है। LG Q31 specificationsएलजी क्यू31 में 5.7 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है। इसमें 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 एमटी6762 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज मिलेगी। स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड (2 टीबी तक) के ज़रिए बढ़ाई जा सकती है।LG Q31 में पिछले हिस्से पर दो कैमरे हैं और आगे की तरफ एक मात्र सेंसर है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। जुगलबंदी में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। आगे की तरफ 5 मेगापिक्सल का कैमरा U आकार वाले नॉच में स्थित है।एलजी क्यू31 की बैटरी 3,000 एमएएच की है। कनेक्टिविटी फीचर्स में वाई-फाई, एलटीई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। किनारे पर गूगल असिस्टेंट के लिए अलग से बटन है। LG Q31 का डाइमेंशन 147.9x71.0x8.7 मिलीमीटर है और वज़न 145 ग्राम।

अन्य समाचार