Play Store पर वापस लौटा Paytm एप, तो सोशल मीडिया पर जोक्स की बाढ़ आई

गूगल ने चार घंटे के भीतर पेटीएम को बैन करने का फैसला वापस ले लिया (Paytm is back now). इसकी जानकारी खुद पेटीएम ने ट्वीट कर दी है। पेटीएम के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया, "And we're back!". करीब चार घंटे पहले खबर आई थी कि गूगल ने सट्टेबाजी के कारण पेटीएम ऐप को अपने प्ले स्टोर से हटाने (Google removed Paytm from Play store)का फैसला किया है.


गौरतलब है कि इससे पहले Paytm को Google Play से हटा दिया गया था. गूगल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया था कि Paytm को हटाए जाने कारण कंपनी द्वारा हाल ही में ऐप में फैंटेसी क्रिकेट टूर्नामेंट का जोड़ना है, जो कि गूगल प्ले की नीतियों का उल्लंघन है. पेटीएम ऐप के अलावा, Google Play ने Paytm First Games ऐप को भी अपने स्टोर से हटा दिया है था. इससे पहले शुक्रवार को, गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट किया था, जिसमें कंपनी ने अपनी Gambling Policy (जुआ से संबंधित नीति) के बारे में जानकारी दी थी, जो ऐप डेवलपर्स को खेल सट्टेबाजी की सुविधा देने की अनुमति नहीं देती है।

यह एक फीचर पेटीएम द्वारा हाल ही में घोषित फैंटेसी क्रिकेट टूर्नामेंट के जरिए दिया जा रहा था और आखिरकार गूगल ने ऐप को ही अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया. प्‍ले स्‍टोर से एप हटाए जाने पर रिएक्‍शन देते हुए Paytm ने कहा था कि एप को अस्‍थायी तौर पर हटाया गया है. पेटीएम फिलहाल गूगल प्‍ले स्‍टोर पर उपलब्‍ध नहीं है हम जल्‍द ही वापसी करेंगे.

अन्य समाचार