नाच रोकने गई पुलिस पर पथराव, एएसआइ समेत कई जख्मी

अस्थावां। थाना क्षेत्र के कटहरी गांव में विश्वकर्मा पूजा की रात में नर्तकियों के ठुमकों के साथ लोग खूब झूमे। इसी बीच पुलिस को भनक लगी और कोरोना संक्रमण को जारी गाइडलाइन का पालन कराने के इरादे से कार्यक्रम को रोकने गांव में पहुंच गई। पुलिस के समझाने पर नाच प्रोग्राम के आयोजक उल्टे भड़क गए। देखते-देखते नाच देखने जुटे ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। गांव का माहौल भांपकर पुलिस टीम बैकफुट पर आ गई और उल्टे पांव भाग निकली। पथराव में एएसआइ दीपनारायण पासवान के साथ कई पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस पर हमला करने वालों को कतई नहीं बख्शा जाएगा। 11 लोगों को नामजद के साथ 25 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि इस नाच का आयोजन त्रिवेणी पासवान ने कराया था। आश्चर्य की बात रही कि पुलिस पर पथराव के बाद भी नाच कार्यक्रम जारी रहा।

कुरियर कंपनी में लूटकांड का 72 घंटे में उद्भेदन, मास्टर माइंड समेत तीन गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार