22 को होगी 10 केंद्रों पर सीईटी बीएड की प्रवेश परीक्षा

मुंगेर । 22 सितंबर को जिला के कुल 10 परीक्षा केंद्रों पर सीईटी बीएड की प्रवेश परीक्षा होगी। इस बार ललित नारायण मिथला विश्वविद्यालय को बीएड परीक्षा आयोजन के लिए नोडल विश्वविद्यालय बनाया गया है। परीक्षा को लेकर जिले में कुल 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस सभी केद्रों पर कुल 3441 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसमें से चार परीक्षा केंद्र आरडी एंड डीजे कालेज, एसबीएन कॉलेज, डीएवी पब्लिक स्कूल पूरबसराय तथा सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज को महिला परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन चारों परीक्षा केंद्र पर कुल 1743 महिला परीक्षार्थी परीक्षा मे शामिल होंगी। परीक्षा संचालन के लिए मुंगेर विश्वविद्यालय की ओर से मुकेश कुमार सिन्हा को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।

अभाविप की बैठक में सदस्यता अभियान पर चर्चा यह भी पढ़ें
----------
परीक्षा केंद्र का नाम परीक्षार्थी की संख्या
आरडी एंड डीजे कॉलेज : 300
एसबीएन कालेज गढ़ीरामपुर : 789
डीएवी स्कूल पूरबसराय ड 400
सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज : 400
विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान : 300
बीआरएम कॉलेज : 200
उपेद्र टेनिग एकेडमी : 250
जिला स्कूल : 250
माडल उच्च विद्यालय : 300
टाउन उच्च विद्यालय : 252
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार