30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

जमुई। शुक्रवार को सीआरपीएफ के 131 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी देव पीयूष भारद्वाज की देखरेख में 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। सहायक कमांडेंट तुलसीदास ने बताया कि 15 प्रशिणार्थियों को सिलाई मशीन के आवश्यक समान किट प्रदान किया। साथ ही एक प्रशिणार्थी को सिलाई मशीन दी गई।

अतिसंवेदनशील नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्र के महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर यह सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है, ताकि वे बाल बच्चे व परिवार के साथ रहकर अमन चैन की खुशहाल जीवन यापन कर सकें, वहीं इस सिलाई प्रशिक्षण कार्य में सहयोग कर रहे नलिनी फाउंडेशन के अध्यक्ष निर्मल सिंह ने कहा कि प्रखंड के अतिसंवेदनशील गांव से कुल 15 युवतियों एवं महिलाओं को 30 दिवसीय सिलाई मशीन प्रशिक्षण कराया गया। साथ ही उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। बरहट थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने एक विधवा महिला को अपनी तरफ से सिलाई मशीन देने की बात कही। इस अवसर पर 131 बटालियन सीआरपीएफ के अधीनस्थ अधिकारी व जवान सहित ग्रामीण और शिक्षक उपस्थित थे।
ताला तोड़कर घर में चोरी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार