Kia ने 7 लाख रुपये से भी कम कीमत में लॉन्च की अपनी नई SUV Sonet

नई दिल्ली: वाहन बनाने वाली दक्षिण कोरियाई कंपनी Kia मोटर्स ने शुक्रवार को अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट भारतीय बाजार में पेश की। इसकी शोरूम कीमत 6.71 लाख रुपये से 11.99 लाख रुपये के बीच है।

Kia मोटर्स ने कहा कि चार मीटर तक की लंबाई वाली श्रेणी में यह कार हुंदै की वेन्यू, मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा, टाटा मोटर्स की नेक्सॉन, होंडा की डब्ल्यूआर-वी और फोर्ड की इकोस्पोर्ट से प्रतिस्पर्धा करेगी। यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करण में उपलब्ध होगी।
कंपनी ने कहा कि कुल मिलाकर सोनेट के 17 वैरिएंट बाजार में मौजूद होंगे। पेट्रोल संस्करण में एक लीटर क्षमता वाला जीडीआई और 1.2 लीटर क्षमता वाला जी1 इंजन होगा। इसकी कीमत 6.71 लाख रुपये से 11.99 लाख रुपये के बीच होगी।
डीजल संस्करण में 1.5 लीटर का सीआरडीआई इंजन होगा। इसकी कीमत 8.05 लाख रुपये से 11.99 लाख रुपये के बीच होगी।
Kia मोटर्स इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कूकयुन शिम ने कहा कि सोनेट कंपनी की भारत में निíमत नवीनतम कार है जो वैश्विक बाजार के लिए भी उपलब्ध होगी। इसकी बुंिकग कंपनी 20 अगस्त से पहले ही शुरू कर चुकी है।

अन्य समाचार