विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी पुलिस

मुंगेर । मुंगेर पुलिस अब चुनाव की तैयारी में जुट गई है। मुंगेर जिला के मुंगेर, तारापुर, जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के 1402 मतदान केंद्र पर वोट डाले जाएंगे। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अब तक 69 दागियों के खिलाफ सीसीए 3 के तहत कार्रवाई की अनुशंसा थानाध्यक्षों द्वारा की गई है। वहीं, 4086 लोगों के खिलाफ सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की गई है। इस साल 6329 लीटर अवैध शराब, 200 किलोग्राम गांजा की बरामदगी हुई है। पुलिस द्वारा अब तक 170 हथियारों की बरामदगी की गई है। एक वर्ष के दौरान 25 मिनी गन फैक्ट्री पकड़ी गई। एसपी लिपि सिंह ने कहा कि एक साल के अंदर 1789 फरारियों और वारंटियों की गिरफ्तारी की गई है। जिले में कुल 1706 अनुज्ञप्ति धारी शस्त्र हैं। जिनमें 800 लाइसेंसी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया गया है। जिले में लंबित वारंट के निष्पादन में भी सभी थान पुलिस द्वारा बेहतर कार्य किया गया है। माह जनवरी से अब तक 1092 जमानती वारंट, 1860 गैर जमानती वारंट, 439 कुर्की वारंटों का भी निष्पादन किया गया है। बॉर्डर सीलिग की कार्रवाई के लिए जिले में 15 चेक पोस्टों की स्थापना की गई है। जिला के अंदर सघन वाहन चेकिग के लिए 46 वाहन चेक पोस्ट बनाए गए हैं।

डीजल शेड को लेकर ग्रामीण कार्य मंत्री ने रेलमंत्री को लिखा पत्र यह भी पढ़ें
---------------------------
344 पर धारा 107 का प्रस्ताव
संवाद सूत्र, संग्रामपुर (मुंगेर) : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर थाना क्षेत्र के 344 व्यक्तियों पर धारा 107 की कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा गया है। वहीं चार लोगों को जिलाबदर करने का प्रस्ताव जिला मुख्यालय भेजा गया है। इसके साथ ही शरारती एवं असामाजिक तत्वों की पहचान के लिए पंचायत स्तर पर थाना से पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से संकल्पित है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार