डीजल शेड को लेकर ग्रामीण कार्य मंत्री ने रेलमंत्री को लिखा पत्र

मुंगेर । ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिख कर जमालपुर डीजल शेड को इलेक्ट्रिक इंजन और टावर कार के मेंटेनेंस का कार्यभार देने की मांग की। रेल मंत्री को लिखे पत्र में ग्रामीण कार्य मंत्री ने कहा कि डीजल शेड में करोड़ों रुपये के इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध है। ऐसे में रेल कर्मियों सहित जमालपुर शहर के अलावा आसपास के क्षेत्र के विकास के लिए डीजल शेड जमालपुर को इलेक्ट्रिक शेड में तब्दील किया जाना जरूरी है। मंत्री ने कहा कि 27 सितंबर 2019 को भी अर्ध सरकारी पत्र प्रेषित किया गया था। जिसके आलोक में रेल मंत्री द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया था कि डीजल शेड जमालपुर के अस्तित्व को कहीं कोई खतरा नहीं है। इसके अतिरिक्त भी जमालपुर लोको शेड में विद्युत लोको रखरखाव कार्य एवं डीजल लोको शेड में परिवर्तन ट्रैफिक बढ़ोतरी के अनुसार संज्ञान में लिया जा सकता है। रेल मंत्री द्वारा यह आश्वासन मिलने के बाद यहां के लोगों के बीच आशा की किरण जगी थी कि जल्द ही जमालपुर डीजल शेड को इलेक्ट्रिक लोको मैमू या टावर कार के रखरखाव का कार्यभार मिल जाएगा, परंतु अब तक इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से लोगों के बीच भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। लोगों के बीच यह भ्रम भी फैलाया जा रहा है कि जिस प्रकार रेल इंजन कारखाना जमालपुर के डीजल पीओएच शॉप को बंद कर दिया गया है उसी प्रकार डीजल शेड जमालपुर को भी बंद कर दिया जाएगा। इसलिए रेल मंत्री से अनुरोध किया गया है कि डीजल शेड जमालपुर को इलेक्ट्रिक लोको ईएमयू मेमो या टावर कार के मेंटेनेंस का यथाशीघ्र कार्यभार सौंपा जाए।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार