जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के आंकड़े

औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3213 हो गई है। अब तक कोरोना से 12 की मौत हुई है। इसके बाद भी अधिकारी अब बीमारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कोरोना संक्रमण को रोकने के बजाए अधिकारी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे हैं।

शुक्रवार को जिले में 1919 सैंपल की जांच गई। आठ प्रखंडों में एक भी संक्रमित नहीं मिले परंतु, औरंगाबाद की स्थिति ठीक नहीं है। यहां 196 की जांच में 13 का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। ट्रूनेट मशीन से 128 की जांच में 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 117 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आठ प्रखंडों में कोरोना के एक भी मरीज नहीं मिले हैं। दाउदनगर, रफीगंज, मदनपुर, गोह, हसुपरा, ओबरा, देव एवं जम्होर में सैंपल की जांच की गई परंतु एक भी संक्रमित नहीं मिले। दाउदनगर में 288, रफीगंज में 134, 159, गोह में 190, हसुपरा में 88, ओबरा में 60, देव में 237 एवं जम्होर में 143 सैंपल की जांच की गई। बारुण में 58 सैंपल की जांच में 1 एवं कुटुंबा में 102 की जांच में 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नवीनगर में 132 की जांच में 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीआरबीसीएल नवीनगर में संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां फिर शुक्रवार को एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि मात्र 4 सैंपल की जांच की गई। डीपीएम डॉ. कुमार मनोज ने बताया कि जांच को लेकर लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को कोरोना जांच कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जांच को लेकर कुछ ग्रामीणों में भ्रम है उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। अब तक 1,41,627 सैंपल की जांच

औरंगाबाद : जिले में कोरोना की जांच चल रही है। अब तक 1,41,627 सैंपल की जांच हुई है। 1,38,726 का रिपोर्ट प्राप्त हो गया है। जिले में एक्टिव केस की संख्या 329 है। पटना मेडिकल कॉलेज में 145 सैंपल जांच के लिए लंबित है। अनुग्रह मेडिकल कॉलेज गया में 2630 सैंपल का रिपोर्ट लंबित है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार