देसी शराब की दर्जनों भट्टियां नष्ट, दो चौकीदार निलंबित

दरभंगा। एसएसपी बाबू राम के निर्देश शुक्रवार को सदर और केवटी थाने क्षेत्र के रामसल्ला गांव में छापेमारी की गई। जहां देसी शराब की दर्जनों भट्टियों के नष्ट कर दिया गया। छापेमारी अभियान में सदर, केवटी थाने की पुलिस के अलावा सीआइएटी दस्ता शामिल थे। इसकी भनक मिलने से कारोबारी फरार हो गए। हालांकि, पुलिस ने मौके से दर्जनों भट्टियों को नष्ट कर दिया। मौके से पुलिस ने दस गैस सिलेंडर, लगभग तीन सौ टीना, चार बोरा गूड़, भारी मात्रा में यूरिया खादख् नौशादर आदि सामानों को बरामद की है। जहां से सैकड़ों लीटर कच्चा माल का नष्ट कर दिया गया। जबकि, तीन सौ लीटर तैयार शराब को जब्त कर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वयं एसएसपी बाबू राम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। केवटी थाने के चौकीदार जयनारायण सहनी और सदर के चौकीदार लक्ष्मण यादव से काफी पूछताछ की। लेकिन, दोनों ने कोई जानकारी नहीं दी। इसके बाद एसएसपी ने दोनों को निलंबित कर दिया। साथ में दोनों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। एसएसपी राम ने बताया कि धंधे से जुड़े होने की शिकायत है। कारोबारियों के विरूद्ध जहरीली शराब बनाने और आम लोंगो को मौत के मुंह में धकेलने के प्रयास अर्थात आइपीसी की धारा 307 आदि कड़े कानूनी प्रावधानों के अंतर्गत करवाई करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। मामले को लेकर दोनों चौकीदार सहित स्थानीय निवासी ब्रह्मदेव पासवान, मुकेश पासवान, वीरेंद्र पासवान, गोपाल पासवान, संजय पासवान, राजा पासवान सहित दस कारोबारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

कोसी महासेतू के लोकार्पण के बाद लोगों ने आपस में बांटी खुशियां यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार